मिताली राज ने रचा इतिहास, 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी
भारत की महिला वनडे टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने शुक्रवार को (12 मार्च) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली ने 50 गेंदों में 5 चौकों
भारत की महिला वनडे टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने शुक्रवार को (12 मार्च) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह 10000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
मिताली ने अब तक 311 इंटरनेशनल मैच में 46.73 की औसत से 10001 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 663 रन, वनडे में 6974 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 2364 रन दर्ज हैं।
Trending
महिला क्रिकेट में मिताली से पहले सिर्फ इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) ने ही इंटरनेशनल क्रिकट में यह कारनामा किया है। शार्लेट ने अपने इंटरनेशनल करियर के 309 मैच में 10273 रन बनाए हैं।
Absolute Legend - @M_Raj03