Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिताली राज ने बनाया एक और रिकॉर्ड, 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने रविवार (14 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही मिताली ने 7000 वनडे रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 14, 2021 • 11:13 AM
Cricket Image for मिताली राज ने बनाया एक और रिकॉर्ड, 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी
Cricket Image for मिताली राज ने बनाया एक और रिकॉर्ड, 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी (Mithali Raj, Image Source: BCCI Women)
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने रविवार (14 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही मिताली ने 7000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। 

मिताली वनडे इंटरनेशनल में 7000 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। अपने करियर के 212वें मैच की 192वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। वह इस फॉर्मेट में 6 हजार का आंकड़ा छूने वाली भी इकलौती क्रिकेटर हैं। 

Trending


महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स दूसरे नंबर पर हैं। एडवर्ड्स के नाम 191 वनडे मैच में 5992 रन दर्ज हैं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच क दौरान मिताली ने 10000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा छूआ था। वह शार्लेट एडवर्ड्स के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनी थी। 

मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर के बाद वह सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हाल ही में उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा था।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement