मिताली राज, महिला वर्ल्ड कप 2017 ()
25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की महिला टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की महिला टीम की हार के बाद ट्विटर पर केआरके नामकर एक शख्स ने मिताली राज पर आरोप लगाए कि मिताली का रन आउट होना मैच में हार का कारण बना।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
आपको बता दें कि फाइनल में मिताली राज अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन ऐन वक्त पर मिताली 17 रन बनारप बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गई। मिताली राज के रन आउट होने के बाद भारत की टीम फिर मैच में वापसी कर कर पाई और पूरी टीम 219 रन पर ऑल आउट हो गई। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS