भारत की पूर्व क्रिकेटर और महिला क्रिकेट की दिग्गजों में से एक, मिताली राज ने कहा है कि वो महिला आईपीएल के उद्घाटन संस्करण में खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और इसके लिए वो रिटायरमेंट से भी वापस आने को तैयार हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई अगले साल से महिला आईपीएल शुरू करने की योजना बना रहा है।
मिताली राज महिला टी 20 चैलेंजर प्रतियोगिता में भी खेल चुकी हैं जिसे बीसीसीआई पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के साथ आयोजित करता आ रहा है, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि अगले साल से एक पूर्ण महिला आईपीएल होगा जिसके बाद से दुनियाभर की महिला क्रिकेटर्स में एक उत्साह देखने को मिल रहा है।महिला आईपीएल में भाग लेने को लेकर मिताली राज ने कहा कि वो ये विकल्प खुला रख रही हैं।
मिताली राज ने आईसीसी के पॉडकास्ट पर कहा, "मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूं। मैंने अभी तय नहीं किया है। महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना प्यारा होगा। उसके लिए मैं रिटायरमेंट से वापस आने को तैयार हूं।”