स्मृति मंधाना और मिताली राज को लगा झटका, आईसीसी वनडे रैंकिंग में गिरकर इस नंबर पर पहुंची (Image Source: Google)
आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग मंगलवार को जारी की गई, जिसमें कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) दो पायदान खिसककर क्रमश: चौथे और दसवें स्थान पर पहुंच गईं। आस्ट्रेलिया की मेग लानिंग 727 अंक के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर खिसककर दूसरे स्थान पर आ गईं। वह शीर्ष पर काबिज एलिसा हीली (742 अंक) से 15 अंक पीछे हैं।
मिताली (718 अंक) महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नौ रन ही बना सकी जबकि मंधाना (670) ने 75 गेंद में 52 रन बनाए थे।
भारत की स्नेह राणा (नाबाद 53) और पूजा वस्त्राकर (67 रन) ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़े थे। इस दौरान भारत टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन से जीत दर्ज की।