अगले महीने यानि जुलाई में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) 2023 का पहला सीजन खेला जाना है और इस पहले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाईजी ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। इस लीग में मुंबई की फ्रेंचाईजी का नाम एमआई न्यूयॉर्क है और उन्होंने इस उद्घाटन सीजन के लिए कीरोन पोलार्ड सहित अपने चार आईपीएल सितारों को इस टीम में शामिल किया है। इस टीम की कप्तानी कीरोन पोलार्ड करते हुए दिखेंगे। अन्य तीन खिलाड़ी जो एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए दिखेंगे वो टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और जेसन बेहरेनडॉर्फ हैं।
इसके साथ ही एमआई न्यूयॉर्क ने इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम बनाई है। पहले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क के लिए राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, डेविड वीज़े, निकोलस पूरन और कगिसो रबाडा भी खेलते हुए दिखेंगे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान पोलार्ड के पास 625 टी20 खेलने का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने 12175 रन बनाए हैं और 312 विकेट लिए हैं। उन्होंने बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, द हंड्रेड, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग सहित दुनिया भर में कई टी20 लीग में खेला है। ऐसे में शायद एमआई न्यूयॉर्क को उनसे बेहतर कप्तान नहीं मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस की इस फ्रेंचाइजी ने रोबी पीटरसन को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। एमआई न्यूयॉर्क ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा को अपने गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है, जबकि जे अरुण कुमार और जेम्स पैमेंट क्रमशः बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में काम करेंगे।