BPH vs OVL Dream11 Prediction: सैम करन को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल (BPH vs OVL Dream11 Prediction)
Birmingham Phoenix vs Oval Invincibles Dream11 Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला मंगलवार, 12 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:00 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप सैम करन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 289 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और फटाफट फॉर्मेट में 4,495 रन और 281 विकेट चटका चुके हैं। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप राशिद खान या विल जैक्स का चुनाव कर सकते हो।
BPH vs OVL: मैच से जुड़ी जानकारी