प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को ऐसे दी बधाई
नई दिल्ली, 7 मार्च| भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने रविवार को होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अपनी-अपनी टीमों को बधाई दी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेल...
नई दिल्ली, 7 मार्च| भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने रविवार को होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अपनी-अपनी टीमों को बधाई दी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जाने वाले इस मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
मौरिसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हे नरेंद्र मोदी.. कल होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के एक दूसरे के सामने हैं। एमसीजी में दर्शकों की भीड़ के सामने दो बेहतरीन टीमें खेलेंगी और एक बेहतरीन मैच होगा।"
Trending
मोदी ने इस ट्वीट को रीट्विट किया और लिखा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप के फाइनल से बेहतर कुछ और हो नहीं सकता। महिला दिवस पर दोनों टीमों को शुभकामनाएं। सर्वश्रेष्ठ टीम जीते। नीले आसमान की तरह, एमसीजी भी नीला हो जाएगा।"
G'day @ScottMorrisonMP!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2020
It doesn't get bigger than the India vs Australia Final in Women's @T20WorldCup tomorrow.
Best wishes to both @BCCIWomen and @AusWomenCricket and greetings on Women’s Day.
May the best team win. Like the Blue Mountains, MCG will also be Blue tomorrow! https://t.co/CRElLibcSg