मोईन अली की फिरकी में फंसे ट्रैविस हेड, ऐसे गवाया अपना बड़ा विकेट, देखें वीडियो
एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन मोईन ने ट्रैविस हेड की पारी का अंत कर दिया।
एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन मोईन अली (Moeen Ali) ने शानदार गेंद डालते हुए ट्रैविस हेड (Travis Head) की पारी का अंत कर दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला है। 5वें दिन बारिश के कारण पहला सेशन नहीं हो पाया था। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
45वां ओवर करने आये मोईन ने 5वीं गेंद राउंड द विकेट से गुड लेंथ पर डाली और हेड बैक फुट पर चले गए। वहीं गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े जो रुट के हाथों में चली गयी और हेड की पारी का अंत हो गया। हेड ने 24 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 16 रन बनाये। पहली पारी में भी हेड को मोईन ने अपना शिकार बनाया था।
Trending
Oh Moeen!
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2023
Just enough bite and turn and Root takes a simple catch at first slip
Australia down! #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/YnzlbhkPBW
एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी 393/8 के स्कोर पर पहले दिन ही घोषित कर दी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 118(152)* रन जो रुट ने बनाये थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 386 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 141(321) रन की पारी खेली इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 273 के स्कोर पर सिमट गया था। टीम की तरफ से सबस ज्यादा 46, 46 रन क्रमशः जो रुट और हैरी ब्रूक के बल्ले से निकले। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।