Advertisement

आईसीसी ने मोइन अली के सेव गाजा के बैंड पहनने पर लगाया बैन

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में गाजा और फिलस्तीन के समर्थन में रिस्ट बैंड पहनने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली

Advertisement
Moeen Ali
Moeen Ali ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:11 PM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.) । भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में गाजा और फिलस्तीन के समर्थन में रिस्ट बैंड पहनने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। आईसीसी ने मोइन को रिस्ट बैंड हटाने का आदेश दिया जिसके बाद मोइन टेस्ट के दूसरे दिन इस रिस्ट बैंड के बगैर मैदान पर उतरे। साथ ही आईसीसी ने इस मामले की जांच करने की भी बात कही है। मोईन यदि जांच में दोषी पाए गये तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:11 PM

गौरतलब है कि मोइन अली ने भारत-इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो रिस्ट बैंड पहन रखे थे। इन पर 'सेव गाजा, फ्री फिलिस्तीन' (गाजा को बचाओ और फिलीस्तीन को मुक्त करो) लिखा हुआ था। आईसीसी के नियम मुताबिक कोई भी खिलाड़ी या टीम अधिकारी बिना अपने क्रिकेट बोर्ड की इजाजत के कोई भी संदेश लिखा हुआ आर्म बैंड, कपड़ा या फिर अन्य किसी सामान का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। खिलाड़ी को मैदान पर राजनीतिक, धार्मिक और नस्ल से जुड़े संदेश का प्रचार करने की भी इजाजत नहीं होती है। मोइन अली इससे पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। इस बल्लेबाज को बर्मिंघम में पिछले हफ्ते गाजा के लिए राहत राशि जुटाते देखा गया था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement