नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने शनिवार (27 नवंबर) को अबू धाबी टी-10 लीग के मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। टीम अबू धाबी के खिलाफ मोईन ने 334.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नौ छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 66 रन चौकों-छक्कों से बनाए।
मोईन ने इस दौरान 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मोईन ने केनर लुईस के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 146 रन जोड़े। जो टी-10 लीग इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। उनके जोड़ीदार लुईस स 32 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली।
मोईन द्वारा बनाए गए रन इस सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
The #Season5 records are tumbling
— T10 League (@T10League) November 27, 2021
– Fastest
– Highest individual score
– Highest partnership in #AbuDhabiT10 history
– Most ’s in an innings
Moeen Ali
#AbuDhabiT10 #inAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/Hq70W0QoHo