लंदन/नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड के बल्लेबाज मोईन अली भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान एक रिस्ट बैंड पहनने के चलते विवादों में घिर गए हैं। मोईन अली भारत और इंग्लैंड के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान एक रिस्ट बैंड पहने हुए दिखाई दिए, जिस पर लिखा था 'सेव गाजा, फ्री फिलिस्तीन' (गाजा को बचाओ और फिलीस्तीन को मुक्त करो)।
आईसीसी ड्रैस कोड के उल्लंघन और अनुचित आचरण को लेकर अली की जांच कर रही है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी या टीम अधिकारी बिना अपने क्रिकेट बोर्ड की इजाजत के किसी संदेश वाला आर्म बैंड, कपड़ा या फिर अन्य किसी चीज का इस्तेमाल नहीं कर सकता।
मैदान पर किसी खिलाड़ी को राजनीतिक, धार्मिक और नस्ल से जुड़े किसी संदेश के प्रचार की इजाजत नहीं है। मोइन ने यह रिस्ट बैंड पहन कर मैदान में उतरने से पहले न ही टीम मैनेजमेंट से कोई इजाजत मांगी थी और न ही इसकी जानकारी दी थी।