लंदन, 1 अक्टूबर। घरेलू सत्र में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली का कहना है कि वह अगले महीने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज में 'बाउंसर' की चुनौती के लिए तैयार हैं।
मोइन को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी वह इंग्लैंड की तरफ से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 250 रन बनाने वाले और 25 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
मोइन ने 2015 में एशेज सीरीज में अहम रोल निभाया था। लेकिन, शॉर्ट गेंदों को उनकी कमजोरी माना जाता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मोइन के हवाले से लिखा है, "इस पर (शॉर्ट पिच गेंदों) मैं काम कर रहा हूं। मेरा मानना है जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो वही अच्छी स्थिति होती है।