Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs PAK: मोहम्मद अब्बास ने ICC टेस्ट रैकिंग में मारी छलांग, टॉप-10 गेंदबाजों में हुए शामिल

9 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 09, 2020 • 17:06 PM
Mohammad Abbas
Mohammad Abbas (Twitter)
Advertisement

9 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी कर दी है।

ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को फायदा हुआ है और वह टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। अब्बास को तीन स्थान का फायदा हुआ है और 769 रैटिंग पॉइंट्स के साथ संयुक्त रूप से 10वें नंबर पर आ गए हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी 10वें नंबर पर हैं। 

Trending


अब्बास ने पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। जिसमें पहली पारी में उन्होंने ओपनर डोम सिब्ले और बेन स्टोक्स का अहम विकेट हासिल किया था। जिससे चलते इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और मेहमान टीम को पहली पारी में 107 रनों की बढ़त मिली।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement