ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस साल यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इसी बीच अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन दो टीमों के नाम बताए हैं जो उनके अनुसार इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल खेल सकती है।
मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह बयान दिया है कि वह एक पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तानी फैंस होने के नाते पाकिस्तान और भारत के बीच वर्ल्ड कप फाइनल देखना चाहते हैं। इतना ही नहीं, मोहम्मद आमिर ने यह भी साफ कर दिया है कि इस साल वर्ल्ड कप एशिया में होने वाला है ऐसे में कोई भी उन्हें हल्के में नहीं ले सकता। आमिर के अनुसार पाकिस्तान टॉप चार टीमों में रहने वाली है।
इतना ही नहीं, इसी बीच मोहम्मद आमिर ने उन तीन बल्लेबाज़ों और उन तीन गेंदबाज़ों के नाम भी बताए हैं जो उनके अनुसार उन्हें सबसे ज्यादा टैलेंटिंड और पसंद हैं। मोहम्मद आमिर ने तीन बल्लेबाज़ों का नाम लेते हुए विराट कोहली, बाबर आजम और शुभमन गिल को चुना है। आमिर का मानना है कि गिल आने वाले समय में भारत के फ्यूचर स्टार हैं और वो इसी फॉर्म से लगातार रन बनाते रहे तो यकीनन वह एक महान बल्लेबाज बनेगा।