कोहली और रोहित को PSL में गेंदबाजी करता तो अच्छा लगता : मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कहा है कि अगर वह PSL में इंडियन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit sharma) को गेंदबाजी करते तो फिर...
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए देखा गया है। आमिर हमेशा से यह बात कहते आए हैं कि उन्हें कोहली को गेंदबाजी करना हमेशा से पसंद है क्योंकि वह महान बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया, 'अगर PSL के दौरान वह कोहली और रोहित को गेंदबाजी करते तो उन्हें कैसा लगता?'
इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा कि, 'मैंने खिलाड़ी होने के नाते हमेशा से कहा है कि क्रिकेट या किसी अन्य खेल को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए। कोई भी खेल हो वह लोगों को एंटरटेन करता है परेशान नहीं करता है। मुझे टॉप के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की चुनौती हमेशा से पसंद है। मुझे मुश्किल बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने में हमेशा मजा आता है। अगर मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा को गेंदबाजी करता तो मुझे बेहद खुशी होती।'
Trending
बाएं हाथ के इस गेंदबाज का मानना है कि दोनों लीगों में क्रिकेटरों को अपने कौशल को आगे बढ़ाने का पूरा मौका रहता है। मोहम्मद आमिर ने आगे कहा, ' जैसा कई देशों के क्रिकेटर कहते हैं कि आईपीएल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी खेलना चाहिए। बात आईपीएल और पीएसल की नहीं है बात क्रिकेट की है। क्रिकेट के प्रदर्शन और गुणवत्ता के मामले में आईपीएल हो या पीएसएल, यह पाकिस्तान और भारत दोनों के खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता में खेलना फायदेमंद होगा।'
बता दें कि पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमें अपकमिंग टी-20 विश्वकप की तैयारियों में जुट चुकी हैं। टी-20 विश्वकप 2021 में भारत में खेला जाएगा ऐसे में एक बार फिर फैंस को मोहम्मद आमिर और विराट कोहली के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।