VIDEO: आज़म खान पर भड़के मोहम्मद आमिर, सुस्त कीपिंग नहीं आई बॉलर को पसंद
दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी-20 के फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इस मैच में सिकंदर रजा ने अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मोहम्मद आमिर के ओवर में मैच

9 फरवरी, 2025 के दिन इंटरनेशनल लीग टी-20 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वाइपर्स ने 189 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। हालांकि, कैपिटल्स ने इस टारगेट को 19.2 ओवर में ही हासिल करके अपना पहला खिताब जीत लिया।
दुबई कैपिटल्स के लिए सिकंदर रजा फाइनल के स्टार रहे, जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर 34 रन बनाए और अपनी टीम को मैच जिता दिया। रज़ा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के ओवर में तीन चौके लगाकर मैच का पासा ही पलट दिया। ये घटना कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई, जब उन्हें अंतिम दो ओवर में 24 रन चाहिए थे।
Also Read
गेंद आमिर के हाथ में थी और रज़ा स्ट्राइक पर थे। उन्होंने तुरंत एक चौका लगाकर आमिर को दबाव में ला दिया। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने बचने के लिए वाइड यॉर्कर फेंकी, लेकिन रजा ने जानबूझकर इसे विकेटकीपर के पास से फाइन खेल दिया जब तक आजम खान हिलते तब तक गेंद उनके पास से गुजर चुकी थी और आजम खान की सुस्त विकेटकीपिंग देखकर आमिर का गुस्सा भी चरम पर था। आमिर ने लाइव कैमरे पर आज़म खान को डांटकर अपनी निराशा व्यक्त की।
The over that changed the course of the final #ILT20onZee #T20HeroesKaJalwa #DCvDV #DPWorldILT20 pic.twitter.com/HLcCRqIVQH
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 9, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद डेजर्ट वाइपर्स के बल्लेबाज़ मैक्स होल्डन की 51 गेंदों में 76 रन की पारी और सैम करन की 33 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी की मदद से वाइपर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 189/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। जवाब में कैपिटल्स की टीम ने पॉवेल के 38 गेंदों में 63 रन और सिकंदर रजा द्वारा बनाए गए 12 गेंदों में 34 रनों की बदौलत अपना पहला खिताब जीत लिया। अब कैपिटल्स ILT20 खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।