Ilt20 final
VIP vs GUL, ILT20 Today Dream 11 Prediction: जेम्स विंस या एलेक्स हेल्स, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team
Desert Vipers vs Gulf Giants, ILT20 Dream 11 Team
ILT20 का फाइनल डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स के बीच रविवार (12 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जेम्स विंस पर दांव खेला सकता है। जेम्स विंस ने गल्फ जायंट्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 56 गेंदों पर 83 रन ठोके थे। विंस ने टूर्नामेंट में अब तक 10 मैचों में 53.12 की औसत से कुल 425 रन बनाए हैं। एलेक्स हेल्स को भी कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है, लेकिन यह थोड़ा रिस्की होगा, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि इसके बावजूद उनके नाम 11 मैचों में 52 की औसत से कुल 468 रन दर्ज हैं।
Related Cricket News on Ilt20 final
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago