ILT20 2025-26 Final: इंटरनेशनल लीग टी20 के चौथे सीजन का फाइनल बीते रविवार 04, जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम ने एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के खिलाफ 183 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 46 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ वो ILT20 के नए चैंपियन बने और उन्होंने पहली बार ये खिताब जीता।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस बड़े मुकाबले में एमआई के कैप्टन कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद डेजर्ट वाइपर्स के लिए कैप्टन सैम करन ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर जीत की नींव रखी। उनके अलावा मैक्स होल्डन ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसके दम पर टीम ने 20 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का टारगेट सेट कर दिया।
इसके बाद डेजर्ट वाइपर्स के बल्लेबाज़ों की ही तरह गेंदबाज़ों ने भी मैदान पर जमकर धमाल मचाया और एमआई एमिरेट्स को गेम में आने का कोई भी मौका नहीं दिया। आलम ये रहा कि एमआई की टीम 18.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। उनके लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा रन जोड़े और 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली।