उमर एसोसिएट्स के लिये खेलेंगे मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगले महीने गैर प्रथम श्रेणी पेट्रंस ट्राफी ग्रेड टू चैम्पियनशिप में उमर
नई दिल्ली, 03 फरवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगले महीने गैर प्रथम श्रेणी पेट्रंस ट्राफी ग्रेड टू चैम्पियनशिप में उमर एसोसिएट्स के लिये खेलेंगे। एसोसिएट्स टीम के एक अधिकारी ने बताया कि आमिर उनके लिये टूर्नामेंट में खेलेंगे। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को हर साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ आमिर ने आज करार पर दस्तखत किये हैं और हमें खुशी है कि वह इसके जरिये घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।’’
जरूर पढ़ें ⇒ प्रतिबंध समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है आमिर
Trending
शीर्ष व्यवसायी और क्रिकेट के शौकीन नदीम उमर की टीम उमर एसोसिएट्स रमजान के दौरान टी20 टूर्नामेंट कराती है लेकिन ग्रेड टू चैम्पियनशिप से आगे नहीं जा सकी है। आमिर को हाल ही में आईसीसी ने घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत दी है हालांकि उन पर लगा पांच साल का प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म होगा।
(ऐजंसी)