Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद आमिर,हसन अली ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर जाने के बाद उठाया ये अजीब कदम

लाहौर, 20 मई | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की 2020-21 सीजन के लिए जारी वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और हसन अली ने बोर्ड का आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया...

Advertisement
Mohammad Amir
Mohammad Amir (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2020 • 02:13 PM

लाहौर, 20 मई | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की 2020-21 सीजन के लिए जारी वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और हसन अली ने बोर्ड का आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि खिलाड़ियों के लिए स्वेच्छा से ग्रुप को छोड़ना असामान्य नहीं था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2020 • 02:13 PM

मुद्दों और फिटनेस से जुड़ी सिफारिशों के लिए पीसीबी ने इस ग्रुप को बनाया था, लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से हटा दिए जाने के बाद आमिर और हसन ने ग्रुप से लेफ्ट कर लिया है।

Trending

वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने वाले खिलाड़ियों में वहाब रियाज भी शामिल थे, लेकिन रियाज अभी भी पीसीबी के इस व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा बने हुए हैं।

पीसीबी ने 2020-21 सीजन के लिए पिछले सप्ताह ही 18 खिलाड़ियों की वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और विकेटकीपर बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को पहली बार इस लिस्ट में शामिल किया गया था। ये एक जुलाई से प्रभावी होंगे।

पीसीबी ने हालांकि कहा था कि आमिर, हसन और रियाज टीम में चयन के लिए दावेदार हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद हसन ने तो एक विवादास्पद ट्वीट भी किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच मैनचेस्टर में विश्व कप 2019 में भारत के खिलाफ खेला था।

वहीं, आमिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेले थे जबकि रियाज ने भी इसी सीरीज में अपना अंतिम मैच खेला था।
 

Advertisement

Advertisement