डेविड वॉर्नर का शानदार शतक तो वहीं मोहम्मद आमिर ने चटकाए 5 विकेट, पाकिस्तान को 308 रनों का लक्ष्य
12 जून। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के 107 और एरॉन फिंच के
12 जून। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रनों के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए।
वार्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे।
Trending
Mohammad Amir's 5-30 are the best bowling figures for Pakistan in a World Cup match against a Test playing team.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 12, 2019
The only PAK fast bowlers with better figures in WC is Wasim Akram 5-28 vs Namibia in 2003. #AusvPak
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया।