Advertisement

हाशिम अमला को इस गेंदबाज से लगता था 'डर', फीक्सिंग के चलते झेल चुका है 5 साल का बैन

Mohammad Asif was the toughest bowler to face says Hashim Amla: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) की तारीफ करते हुए उन्हें गेंद का...

Advertisement
Mohammad Asif was the toughest bowler to face says Hashim Amla
Mohammad Asif was the toughest bowler to face says Hashim Amla (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2022 • 12:36 PM

Mohammad Asif was the toughest bowler to face says Hashim Amla: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) की तारीफ करते हुए उन्हें गेंद का जादूगर करार दिया। अमला ने कहा कि आसिफ के खिलाफ खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल पेश आती थी। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कमेंटेटर मार्क निकोलस द्वारा पूछे गए सवाल पर सवाल पर अमला ने इस बात का खुलासा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2022 • 12:36 PM

अमला ने कहा, “ पाकिस्तानी गेंदबाज मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल में डाला। वह गेंद के साथ एक जादूगर थे। उनकी गेंदबाजी देखने में आनंद आता था, लेकिन उनका सामना करने में नहीं।”

Trending

अमला ने बताया कि वह पकड़ नहीं पाते थे कि आसिफ इन-स्विंगर डालेंगे या आउट-स्विंगर।

अमला ने कहा,“ आसिफ का सामना करना सबसे मुश्किल था। मैं खुद को इन-स्विंगर के लिए तैयार रखता था तो वह आउटसाइड एज से मुझे मात दे देते थे। जब मैं खुद को आउट-स्विंगर के लिए तैयार करता था, तो गेंद इनसाइड ऐज लेकर गिल्लियां उड़ा देती थी।” 

आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे औऱ 11 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल, जिसमें उनके नाम क्रमश: 106, 46 और 13 विकेट दर्ज थे। लेकिन 2010 के स्पॉट फीक्सिंग मामल में फंसने के बाद आसिफ के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर बैन लग गया था। 

पांच साल का बैन झेलने के बाद आसिफ ने पाकिस्तान की नेशनल टीम में वापसी करने की काफी कोशिश की, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट मे अपने दमदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आर्कषित करने में नाकाम रहे। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

गौरतलब है कि अमला साउथ अफ्रीका के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 9282, 8113 और 1277 रन दर्ज हैं। अमला ने अगस्त 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

Advertisement

Advertisement