Mohammad Asif was the toughest bowler to face says Hashim Amla (Image Source: Twitter)
Mohammad Asif was the toughest bowler to face says Hashim Amla: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) की तारीफ करते हुए उन्हें गेंद का जादूगर करार दिया। अमला ने कहा कि आसिफ के खिलाफ खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल पेश आती थी। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कमेंटेटर मार्क निकोलस द्वारा पूछे गए सवाल पर सवाल पर अमला ने इस बात का खुलासा किया।
अमला ने कहा, “ पाकिस्तानी गेंदबाज मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल में डाला। वह गेंद के साथ एक जादूगर थे। उनकी गेंदबाजी देखने में आनंद आता था, लेकिन उनका सामना करने में नहीं।”
अमला ने बताया कि वह पकड़ नहीं पाते थे कि आसिफ इन-स्विंगर डालेंगे या आउट-स्विंगर।