42 साल के मोहम्मद हफीज 4 रन देकर झटके 6 विकेट, अपने दम पर जोहान्सबर्ग की टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez ) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जोहान्सबर्ग बफेलोज ने शुक्रवार (21 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-20 लीग के तीसरे मुकाबले में बुलावायो ब्रेव्स को 10 रन से हरा दिया।...
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez ) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जोहान्सबर्ग बफेलोज ने शुक्रवार (21 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-20 लीग के तीसरे मुकाबले में बुलावायो ब्रेव्स को 10 रन से हरा दिया। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुलावायो की टीम 9 विकेट गंवाकर 95 रन ही बना सकी। 42 साल के हफीज ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जोहान्सबर्ग की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे मुश्फिकुर रहीम ने 23 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। इसके अलावा टॉम बैंटन ने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली।
Trending
बुलावायो के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, सिकंदर रजा, ब्यू वेबस्टर और फरज अकरम ने 1-1 विकेट चटकाया।
HE DELIVERS! Six wicket haul for Joburg Buffaloes skipper Mohammad Hafeez. 6 wickets for just 4 runs against Bulawayo Braves in the third match of the #ZimAfroT10.
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 21, 2023
Joburg Buffaloes won by 10 runs#T10League #ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/y9nDLBb2K8
लक्ष्य का पीछा करते हुए बुलावायो की आधे से ज्यादा टीम 35 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गई। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ब्यू वेबस्टर ने 22 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिका। टीम के 6 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
जोहान्सबर्ग के लिए हफीज के अलावा वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा ने 3 विकेट और विक्टर न्याउची ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।