मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez ) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जोहान्सबर्ग बफेलोज ने शुक्रवार (21 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-20 लीग के तीसरे मुकाबले में बुलावायो ब्रेव्स को 10 रन से हरा दिया। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुलावायो की टीम 9 विकेट गंवाकर 95 रन ही बना सकी। 42 साल के हफीज ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जोहान्सबर्ग की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे मुश्फिकुर रहीम ने 23 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। इसके अलावा टॉम बैंटन ने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली।
बुलावायो के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, सिकंदर रजा, ब्यू वेबस्टर और फरज अकरम ने 1-1 विकेट चटकाया।
HE DELIVERS! Six wicket haul for Joburg Buffaloes skipper Mohammad Hafeez. 6 wickets for just 4 runs against Bulawayo Braves in the third match of the #ZimAfroT10.
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 21, 2023
Joburg Buffaloes won by 10 runs#T10League #ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/y9nDLBb2K8