भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टी20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन और स्क्वाड का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में मोहम्मद कैफ ने सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विस्फोटक फीनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कोई जगह नहीं दी है।
दरअसल, मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए 9 सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम चुनी। उन्होंने कहा, "एशिया कप की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वहां अभिषेक और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे। उनके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जो कि कप्तान होंगे। इसके बाद नंबर-5 पर अक्षर पटेल जो फ्लोट करते हैं, वो वाइस कैप्टन भी होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "नंबर-6 पर आएंगे हार्दिक पांड्या, सात पर होंगे शिवम दुबे, आठ पर होंगे वाशिंगटन सुंदर, नंबर-9 पर होंगे कुलदीप यादव, 10 पर अर्शदीप सिंह और 11 पर जसप्रीत बुमराह। ये एशिया कप के लिए ग्यारह होगी।"