एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान मुकाबले के बीच मैदान पर एक मजेदार, लेकिन अजीबोगरीब पल देखने को मिला। मोहम्मद नवाज़ का रन-आउट देखने वालों को हक्का-बक्का कर गया। नवाज़ की लापरवाही ने भारतीय फील्डिंग को मौका दे दिया, जिसे उन्होंने भुना लिया।
रविवार(21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान मुकाबले के बीच एक अजीबोगरीब पल देखने को मिला। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ मोहम्मद नवाज़ (21) तीसरे गेंद पर 19वें ओवर में रन लेने के चक्कर में बिल्कुल चौंकाने वाली गलती कर बैठे।
जसप्रीत बुमराह ने सलमान आगा को यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन फुल टॉस चला गया, जिसे सलमान ने मिड-विकेट की ओर खेला। दोनों बल्लेबाज़ एक रन तो पूरा किया, लेकिन नवाज़ दूसरा रन लेने के चक्कर में क्रिज से बाहर निकल आए लेकिन, बल्ला ग्राउंड नहीं किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चतुराई दिखाते हुए तुरंत बॉल को स्टंप पर फेंक दिया और नवाज़ रन-आउट हो गए। मोहम्मद नवाज़ का यह अजीबोगरीब रन-आउट सबको हक्का-बक्का ही कर गया।