Advertisement
Advertisement
Advertisement

नवाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली की शानदार पारी को किया याद, कहा- आप मुझे फिर से चोट.....

पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली की उनकी टीम के खिलाफ खेली गयी शानदार पारी को याद किया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap February 13, 2024 • 20:00 PM
नवाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली की शानदार पारी को किया याद, कहा- आप मुझे फिर से चोट.....
नवाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली की शानदार पारी को किया याद, कहा- आप मुझे फिर से चोट..... (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के प्रबल विरोधी होने के कारण इनके बीच होने वाले क्रिकेट मैच का रोमांच एक अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है। ऐसा ही एक रोमांचक मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में देखने को मिला था। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी थी। मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) वह खिलाड़ी थे जिन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर फेंका जब डिफेंड के लिए 12 रन चाहिए थे। हालांकि वो इसमें फेल हो गए थे। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कोहली की उस पारी  करते हुए उनकी तारीफ की है। 

नवाज ने कहा कि, "(हँसते हुए) आप मुझे फिर से चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैच इतना बड़ा हो और पूरी दुनिया आपको देख रही हो और उस गेम में लड़ाई अच्छी थी और रोमांच था और अब ऐसा लगता है कि यह मेरी ताकत बन गई क्योंकि जब आप ऐसे अनुभव से गुजरते हैं , जब आप एक समान सिनरियो का सामना करते हैं तो आप बेहतर तरीके से एडॉप्ट कर सकते हैं। देखिए, वह (कोहली) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्यों है, यह उन्होंने उस मैच में दिखाया गया जब उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जब आप 40 रन के भीतर चार विकेट खो दिए और जिस तरह से हमारे तीन तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, केवल वह ही उस पॉइंट से गेम जीता सकते थे।"

Trending


Also Read: Live Score

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में कोहली ने 53 गेंदों में 6  चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। उनकी इसी पारी की मदद से भारत आखिरी आठ गेंदों में 28 रन बनाकर जीतने में सफल हो पाया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाया था। कोहली की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने यह मैच 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर जीत लिया। नवाज ने इस मैच में 4 ओवर में 42 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement