भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले पाकिस्तानी टीम भी जमकर पसीना बहा रही है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबााज़ मोहम्मद रिजवान भी इस बड़े मुकाबले से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसीलिए वो भी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक भारतीय प्रशंसक के साथ मज़ेदार बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।
इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच आपसी रिश्ते जैसे भी हों लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों और फैंस ने हमेशा एक शानदार सौहार्द दिखाया है। दोनों देशों के खिलाड़ियों को फैंस से भरपूर प्यार भी मिलता है और रिजवान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रिजवान नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे तभी एक भारतीय फैन ने उन्हें बॉलिंग डालने की इच्छा जताई।
इस फैन ने कहा, "रिज़वान भाई मैं डालूं लेग स्पिन?" इस फैन का ये सवाल सुनकर रिजवान कहते हैं, ''लेग स्पिन? हां करा देना, पेशावर आ जाओ, वहां पे।' रिजवान का ये जवाब सुन कर भारतीय फैन हंसनए लगता है और कहता है कि भाई मैं तो भारत से हूं।"
Indians: hum pakistan nahi ayengay
— rizzymarinet (@rizzymarinet) October 18, 2022
Rizwan: Peshawar ajao! pic.twitter.com/eo1nOkoRNK