The Hundred: 23 मार्च को द हंड्रेड के ड्राफ्ट में कई बड़े नाम अनसोल्ड रहे और इन अनसोल्ड रहने वाले अंतरराष्ट्रीय सितारों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट जैसे अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे। खासकर रिजवान और बाबर को नजरअंदाज किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की काफी फजीहत हो रही है।
इस ड्राफ्ट के खत्म होते ही सभी आठ टीमों के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। इस ड्राफ्ट में बेशक बाबर और रिजवान को कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन उनके दो साथी खुशकिस्मत रहे और उन्हें खरीदार मिल गए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और पीएसएल 2023 में लाहौर कलंदर्स को चैंपियन बनाने वाले शाहीन अफरीदी के अलावा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को वेल्श फायर की टीम ने चुना।
बाबर को पाकिस्तान सुपर लीग (सीज़न 8) के हाल ही में समाप्त हुए सीज़न में पेशावर ज़ालमी का नेतृत्व करते देखा गया था। बाबर की कप्तानी में जाल्मी की टीम एलिमिनेटर 2 में पहुंचने में सफल रही लेकिन लाहौर कलंदर्स से वो एलिमिनेटर में हार गए। बाबर मुल्तान सुल्तांस के मोहम्मद रिजवान के बाद सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर ने सीजन आठ के दौरान खेले गए 11 मैचों में, 52.20 के औसत और 145.40 के स्ट्राइक रेट से 522 रन बनाए, जिसमें उनका पहला पीएसएल शतक भी शामिल था।
Babar Azam, Mohammad Rizwan, Kieron Pollard and Andre Russell went unsold in the Hundred drafts.#CricketTwitter #TheHundred #BabarAzam #Rizwan #AndreRussell #KieronPollard pic.twitter.com/Ae1lAHr0QJ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 24, 2023