VIDEO: मोहम्मद रिजवान का ये छक्का नहीं देखा, तो बहुत कुछ मिस कर दिया आपने
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे टी-20 में 38 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में बाबर आजम ने शतक लगाया तो वहीं मोहम्मद रिजवान ने अर्द्धशतक लगाया।
PAK vs NZ 2nd T20I: पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी न्यूजीलैंड को हरा दिया है। इस मैच को 38 रन से जीतकर पाकिस्तान ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 192 रन बनाए लेकिन जब कीवी टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो 154 रन ही बना पाई और 38 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी रंग में नजर आई और पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने शतक लगाया जबकि रिजवान ने अर्द्धशतक लगाया। रिजवान शुरू से ही अटैक करते नजर आए और मैच का पहला छक्का भी उन्हीं के बल्ले से निकला। ये छक्का इतना शानदार था जिसे आप देखना कभी मिस नहीं करेंगे।
Trending
रिजवान के बल्ले से ये छक्का पांचवें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर कीवी गेंदबाज मैट हेनरी कर रहे थे और हेनरी के ओवर की दूसरी गेंद पर रिजवान ने गेंद को इतने शानदार तरीके से टाइम किया कि बल्ले और गेंद का संपर्क होते ही पता लग गया था कि ये गेंद छक्के के लिए जाकर ही मानेगी। रिजवान के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अगर रिजवान की बैटिंग पर गौर करें तो उन्होंने इस मैच में 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
Mighty hit and it travels into the stands!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 15, 2023
Lovely connection by @iMRizwanPak #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/wqHaG6aiLW
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं, बाबर आजम की बात करना भी जरूरी होगा क्योंकि ये खिलाड़ी फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बाबर आजम ने इस मैच में 58 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 190 के पार पहुंचाया। बाबर ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए। बाबर को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।