23 दिन 10 घंटे 27 मिनट बाद मोहम्मद रिजवान ने चेतेश्वर पुजारा को बोला-'थैंक्यू भाई'
चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान को एकसाथ काउंटी टीम ससेक्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। मोहम्मद रिजवान और चेतेश्वर पुजारा के बीच दोस्ती की शुरुआत वहीं से हुई थी।
बीते दिनों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को एकसाथ एक टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए देखा गया था। ससेक्स के लिए एकसाथ खेलते हुए दोनों खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। चेतेश्वर पुजारा और रिजवान के बीच यहीं से दोस्ती के सिलसिले की शुरुआत हुई। 1 जून को मोहम्मद रिजवान का बर्थडे आया और पुजारा ने अपने इस दोस्त को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
चेतेश्वर पुजारा ने मोहम्मद रिजवान संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे भाई। तुम्हारा आगे आने वाला साल शानदार हो।' दिन बीतते गए हफ्ते बीतते गए लेकिन मोहम्मद रिजवान का इस बधाई वाले ट्वीट पर कोई रिएक्शन नहीं आया। लेकिन, अब मोहम्मद रिजवान का जवाब आ गया है।
Trending
मोहम्मद रिजवान ने 23 दिन 10 घंटे 27 मिनट बाद चेतेश्वर पुजारा के इस बधाई वाले मैसेज पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'धन्यवाद भाई। जीवन के हर पहलू में आपके लिए शुभकामनाएं।' रिजवान के देर से रिप्लाई करने पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Thank you brother. Wish the very best for you in every aspect of life. @cheteshwar1
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) June 23, 2022
एक यूजर ने लिखा, 'भाई बड़ी जल्दी सुबह हो गई आपकी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतनी जल्दी रिप्लाई क्यों किया भाई?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई रिप्लाई तो आपको करना ही था तो वक्त निकालकर थोड़ा जल्दी ही कर देते।'
यह भी पढ़ें: ठंड, धीमी पिचें, हैंड-वार्मर: आयरलैंड में टीम इंडिया के लिए बन चुका है GOT का माहौल
बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने काउंटी मैच के दौरान पुजारा से बैटिंग टिप्स ली थी। मोहम्मद रिजवान ने कहा था कि उन्होंने मुझे कुछ बातें बताई हैं जो मेरे काफी काम आईं। चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से काउंटी में जमकर रन निकले थे।