शान मसूद और बाबर आज़म दोनों की होगी छुट्टी! अब पाकिस्तानी टीम का नया कप्तान बनेगा ये धाकड़ बल्लेबाज़
पीसीबी एक बड़ा फैसला करने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी में एक बार फिर बदलाव हो सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान को अपने घर पर बांग्लादेश से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब पीसीबी (Pakistan Cricket Board) कुछ बड़े बदलाव करने का मन बना चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि शान मसूद (Shan Masood) और बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी से छुट्टी होने वाली है और अब टीम के नए कैप्टन धाकड़ विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) होंगे।
जी हां, पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार के बाद अब शान मसूद को टेस्ट कप्तानी से हटाकर मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान ने साल 2023 से लेकर अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले जिसमें से वो एक भी मैच नहीं जीत पाए। यही वजह है उन्हें कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है।
Trending
Shan Masood is likely to be removed as Pakistan's Test captain after his performance against Bangladesh in Rawalpindi. There's a lot of pressure on him right now
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 7, 2024
Mohammad Rizwan is likely to take over as Pakistan's all-format skipper, as per Express News pic.twitter.com/uRkgGdelMS
इतना ही नहीं, बाबर आजम की कप्तानी पर भी तलवार लटक रही है। आपको बता दें कि उनकी ही कप्तानी में पाकिस्तान ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था जिसमें पाकिस्तान सुपर-8 राउंड के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इतना ही नहीं, ग्रुप स्टेज में तो उन्हें यूएस से भी हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है उनकी जगह भी वनडे और टी20 टीम का कप्तानी मोहम्मद रिजवान को सौंपी जा सकती है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, हालांकि यहां दोनों ही मैचों में टीम को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा था। बात करें अगर उनके आंकड़ों की तो वो पाकिस्तान के लिए 32 टेस्ट में 1910 रन, 74 वनडे में 2088 रन और 102 टी20 मैचों में 3313 रन बना चुके हैं।