पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में अपने घर पर ही छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बाबर आज़म की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए जिसे इंग्लैंड ने बड़े ही आसानी से चेज कर लिया। मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 46 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी। पाक को मिली इस हार के बाद रिजवान ने बाबर आजम और खुदकी खराब स्ट्राइक को लेकर आलोचकों को जवाब दिया है।
रिजवान ने पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान कहा,'यार मुझे तो नहीं पता कौन बहस कर रहा है हमपे। मुझे इन चीजो का नहीं पता पहली बात। दूसरी बात, जो भी हमपे बेहस कर रहा है अल्लाह उसे खैर दे। क्योंकि वो सिर्फ हमारे लिए मेरे और कप्तान के लिए नहीं पूरे पाकिस्तान के लिए सोच रहा है। अगर हमारे और कप्तान के स्ट्राइक रेट के बारे में की कम है वो बात कर रहा है मुझे नहीं पता कौन है वो लेकिन, अगर वो ऐसा सोच रहा है तो अल्लाह उसे खैर दे।'
रिजवान ने आगे कहा, 'मगर एक बात मैं हकीकत बताता हूं कि जो भी ये सोच रहा है। जो भी है वो मुझे नहीं पता। अगर मैं और कप्तान या फिर कोई भी XYZ प्लेयर है अगर ईमानदारी से पाकिस्तान के लिए नहीं खेलेगा तो वो ज़लील होगा। या जो भी ये बात कर रहा है अपने फायदे के लिए अगर वो ऐसा कर रहा है तो अल्लाह पाक उसको ज़लील करेगा। इज्जत तो नहीं मिलेगी।'
You just cannot hate this guy - Mohammad Rizwan is a blessing in disguise for Pakistan cricket and the sooner we realize it, the better it is for our cricket.pic.twitter.com/6hd6m3M8d3
— Mohammad Aizaz (@MohammadAizaz07) September 21, 2022