एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। रिजवान जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने रन लेने में थोड़ी लापरवाही बरती है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 24वां ओवर करने आये संदीप लामिछाने की चौथी गेंद पर रिजवान ने कवर पॉइंट पर खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। वहां दीपेंद्र सिंह ने सीधा थ्रो मार दिया और गेंद जब स्टंप्स में लगी रिजवान लाइन के बाहर थे और हवा में थे। ये उनकी लापरवाही कहेंगे। अगर वो अपना बल्ला ड्रैग करते तो बच सकते थे। वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और जिस तरह से उनकी पारी का अंत हुआ उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। रिजवान ने 50 गेंद में 6 चौको की मदद से 44 रन बनाये। उन्होंने आउट होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 (106) रन की साझेदारी निभाई।
Rizwan???
— Umais Malik (@RRstan1) August 30, 2023
What was that ??#PAKvsNEP #AsiaCup2023 #AsiaCup23 #PakvsNepal pic.twitter.com/HSJnBDQous
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा था कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच बहुत सूखी और चमकदार दिख रही है।' पहले एकादश का नाम बताने का कोई कारण नहीं है, हम अपनी टीम को आत्मविश्वास देना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो, टॉप रैंक वाली टीम होने से एक अच्छा दबाव आता है, हम एंजॉय करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"