WATCH: आपकी शादी कब हो रही है? PSL 2024 से पहले रिज़वान ने फिर ले लिए बाबर आज़म के मज़े (Image Source: Google)
पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की दोस्ती किसी से भी छिपी नहीं है। ये दोनों अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं और इसी का एक उदाहरण हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी 2024 संस्करण की ट्रॉफी लॉन्च के दौरान देखने को मिला जब मोहम्मद रिजवान ने सरेआम बाबर से उनकी शादी का सवाल पूछ लिया।
इस ट्रॉफी लॉन्च कार्यक्रम के दौरान रिजवान ने बाबर से पूछा, "आपकी शादी कब हो रही है?"
रिजवान के इस सवाल पर बाबर ने सार्वजनिक रूप से जवाब ना देने का फैसला किया और रिजवान से कहा कि अगर वो शादी की तारीख के बारे में जानना चाहता है तो वो उससे व्यक्तिगत रूप से मिले। बाबर ने अपने जवाब में कहा, "तू मुझे अकेले में मिल, फिर बताऊंगा।"