Advertisement

VIDEO : 'हमने 3 साल मौज़ की, बड़ी-बड़ी बातें की और कुछ नहीं', बोरिंग पिच को लेकर भड़के मोहम्मद हफीज़

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। इस मैच में इस्तेमाल की गई पिच की चौतरफा आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'हमने 3 साल मौज़ की, बड़ी-बड़ी बातें की और कुछ नहीं', बोरिंग पिच को लेकर भ
Cricket Image for VIDEO : 'हमने 3 साल मौज़ की, बड़ी-बड़ी बातें की और कुछ नहीं', बोरिंग पिच को लेकर भ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 08, 2022 • 02:03 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। इस मैच में इस्तेमाल की गई पिच की चौतरफा आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ ने भी पाकिस्तानी ऑथोरिटीज़ पर खराब पिच देने का ठीकरा फोड़ा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 08, 2022 • 02:03 PM

हफीज़ ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत के दौरान जमकर भड़ास निकाली और कहा कि ऐसी पिच टेस्ट क्रिकेट को मारने का काम करेगी। अगर ये नतीजे वाली क्रिकेट ना हुई तो ये Dead क्रिकेट हो रही है। ये इतनी ऐतिहासिक सीरीज थी लेकिन हम इसके लिए तैयार ही नहीं थे।

Trending

स्पोर्ट्स पाक टीवी से बात करते हुए हफीज़ ने कहा, 'एहसान मनी और वसीम खान, जो तीन साल तक पाकिस्तान क्रिकेट के सीईओ थे, उन्होंने सिर्फ मौज़ें की और कुछ नहीं किया। कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलप नहीं हुआ है, पिछले 25 साल से मैं देख रहा हूं। मैं टेस्ट देख रहा था तो स्क्रीन जो थी वो पर्दों की शक्ल में लगी हुई थी। हमारे नेट बांसों पर टिके हुए हैं। जब हवा चलती है तो ये बांस हिलते रहते हैं।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'अभी मैं ये टेस्ट मैच देख रहा था, ये हम क्या कर रहे हैं। इस तरह की क्रिकेट खेलकर जहां ना मानसिकता नज़र आ रही है। अगर यहां नतीज़ा ना निकला तो ये Dead क्रिकेट है और कोई ऐसी क्रिकेट नहीं देखना चाहेगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर टर्न होना है, तो टर्न हो तो सही। मुझे नहीं लगता कि इस टेस्ट का नतीजा निकलेगा।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

Advertisement

Advertisement