2 मैच में 15 विकेट, Mohammed Shami ने बरपाया कहर,टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटाया (Image Source: X.Com (Twitter))
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन जारी है। गुजरात के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में भी शमी ने 3 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने गेद से शानदार प्रदर्शन के चलते बंगाल की टीम गुजरात के खिलाफ मुकाबले में जीत में अहम रोल निभाया।
अभी तक टूर्नामेंट में खेले गए दो मुकाबलों में शमी ने 15 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।