Mohammed Shami (Twitter)
17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मोहम्मद शमी को बंगाल के लिए केरला के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने की अनुमति दे दी है। ये मुकाबला मंगलवार (20 नवंबर) से ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
हालांकि बीसीसीआई ने इसके लिए एक शर्त रखी है। वह इस मुकाबल में एक पारी में सिर्फ 15 ओवर ही गेंदबाजी कर सकेंगे। बोर्ड ने यह फैसला अगले महीने शुरु होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को मद्देनजर रखते हुए किया है।
साथ ही बीसीसीआई ने बंगाल की टीम को हर रोज शमी की फिटनेस और वर्कलोड रिर्पोट बोर्ड की फिजियो को भेजने के लिए कहा है।