एशिया कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में जहां एक तरफ विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है, वहीं स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके हैं। लेकिन इसी बीच चर्चाओँ के केंद्र में मोहम्मद शमी हैं। जी हां, शमी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है और इस आर्टिकल के जरिए हम आपकों बताएंगे वो तीन बड़े कारण जिन्हें जानकर आप भी कहेंगे शमी को इंडियन टीम का हिस्सा होना ही चाहिए था।
जसप्रीत बुमराह का ना होना
इंडियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एशिया कप के लिए अवेलेबल नहीं हैं। बुमराह पीठ की चोट से परेशान हैं जिस वज़ह से उनका सेलेक्शन बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं किया गया। ऐसे में अब भारतीय पेस अटैक की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे, लेकिन परेशानी की वज़ह यह है कि भुवनेश्वर के साथ दूसरा कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज़ नहीं होगा जिसका फायदा विपक्षी टीम को मिल सकता है।