भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए 56 रन पर ही कीवी टीम के 6 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया। इसकी शुरुआत मोहम्मद शमी ने की, शमी ने पारी के पहले ही ओवर में खतरनाक ओपनर फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
शमी ने जिस तरह से फिन एलेन को आउट किया, वो देखने लायक था। पहले ओवर की पहली चार गेंदें शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली लेकिन पांचवीं गेंद उन्होंने इनस्विंगर डाल दी और इस गेंद का एलेन के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद एलेन के पैड्स पर लगकर सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई। आउट होने के बाद एलेन के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी।
शमी के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, पहला विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम पर दबाव बनाए रखा और पांच ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 8/1 था। पिछले मैच के शतकवीर और न्यूज़ीलैंड के लिए हीरो रहे माइकल ब्रेसवेल भी इस मैच में कुछ ना कर सके और मोहम्मद शमी का ही शिकार बने।
#IndvsNZ2ndODI#INDVSNZODI#INDVSNZODI pic.twitter.com/RnrLRg25Oc
— Sports Zone (@Sportzone24) January 21, 2023