भारत और न्यूजीलैंड (IND vs PAK) के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारत ने कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में भारत की जीत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अहम योगदान निभाया और अपने कोटे के 10 ओवर में महज 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। एक तरफ शमी जहां मैदान पर चमके, वहीं मैदान के बाहर भी उन्होंने खूब SWAG दिखाया है।
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड मैच के बाद शमी ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत की जिसके दौरान उन्होंने पत्रकारों को ऐसे जवाब दिये जिसमें मौजूदा समय में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस झलक रहा था। एक पत्रकार ने शमी से सवाल करते हुए पूछा कि न्यूजीलैंड का पेस अटैक में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन है। उनका पेस अटैक बेस्ट है। जिसका जवाब देते हुए शमी ने बिना समय गंवाए कहा कि आपको यहां रिजल्ट मिल गया है कि किसका पेस अटैक अच्छा है किसका स्पिन अटैक अच्छा है। अब रिजल्ट आपके सामने है।
Indian cricketers at press conferences are more entertaining than the stand up comedy videos pic.twitter.com/Cqh3cIFPCz
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) October 23, 2023
इतना ही नहीं, एक पत्रकार ने शमी से यह पूछा कि क्या आपको लगता है आपको पहले गेंदबाज़ी करने का फायदा मिला क्योंकि सेंकेड इनिंग में मैदान पर फॉग आ गया था? इस पर भी शमी ने पत्रकार को बेबाक अंदाज में जवाब दिया। शमी रिएक्ट करते हुए बोले, 'अगर आप जीत जाए तो लोग यही कहते हैं अगर हार जाए तो उल्टा चल लेते हैं।'