Advertisement

'किसका पेस अटैक अच्छा है, आपको रिजल्ट मिल गया', मोहम्मद शमी ने पत्रकार के सवाल का SWAG से दिया जवाब

IND vs NZ मैच के बाद मोहम्मद शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिये।

Advertisement
'किसका पेस अटैक अच्छा है, आपको रिजल्ट मिल गया', मोहम्मद शमी ने पत्रकार के सवाल का SWAG से दिया जवाब
'किसका पेस अटैक अच्छा है, आपको रिजल्ट मिल गया', मोहम्मद शमी ने पत्रकार के सवाल का SWAG से दिया जवाब (Mohammed Shami)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 23, 2023 • 04:42 PM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs PAK) के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारत ने कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में भारत की जीत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अहम योगदान निभाया और अपने कोटे के 10 ओवर में महज 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। एक तरफ शमी जहां मैदान पर चमके, वहीं मैदान के बाहर भी उन्होंने खूब SWAG दिखाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 23, 2023 • 04:42 PM

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड मैच के बाद शमी ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत की जिसके दौरान उन्होंने पत्रकारों को ऐसे जवाब दिये जिसमें मौजूदा समय में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस झलक रहा था। एक पत्रकार ने शमी से सवाल करते हुए पूछा कि न्यूजीलैंड का पेस अटैक में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन है। उनका पेस अटैक बेस्ट है। जिसका जवाब देते हुए शमी ने बिना समय गंवाए कहा कि आपको यहां रिजल्ट मिल गया है कि किसका पेस अटैक अच्छा है किसका स्पिन अटैक अच्छा है। अब रिजल्ट आपके सामने है।

Trending

इतना ही नहीं, एक पत्रकार ने शमी से यह पूछा कि क्या आपको लगता है आपको पहले गेंदबाज़ी करने का फायदा मिला क्योंकि सेंकेड इनिंग में मैदान पर फॉग आ गया था? इस पर भी शमी ने पत्रकार को बेबाक अंदाज में जवाब दिया। शमी रिएक्ट करते हुए बोले, 'अगर आप जीत जाए तो लोग यही कहते हैं अगर हार जाए तो उल्टा चल लेते हैं।'

Also Read: Live Score

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शमी पूरे मूड में नज़र आए और उन्होंने ऐसे ही पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिये। आपको यह भी बता दें कि शमी को विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन में शमी फिट नहीं हो रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या चोटिल हुए जिस वजह से टीम कॉम्बिनेशन बदला और शमी की टीम में एंट्री हुई। इस तेज गेंदबाज़ ने मौका का खूब फायदा उठाया और पांच विकेट झटककर खुद की काबिलियत को साबित कर दिया।

Advertisement

Advertisement