भारतीय टीम से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जो कि अपनी इंजरी से उभरने के लिए भरसक प्रयास कर रहे थे वो एक बार फिर बुरी तरह चोटिल हो गए हैं जिस वजह से वो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वो लगभग 6 से 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार एक बीसीसीआई अधिकारी ने इसका जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी थी और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की राह पर थे, लेकिन घुटने की यह चोट हाल ही में उभरकर सामने आई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'ये एनसीए की मेडिकल टीम के लिए झटका है। वे एक साल से अधिक समय से मोहम्मद शमी पर काम कर रहे हैं। उनके पास सबसे अच्छा वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम है। मेडिकल टीम शमी को जल्द ही वापसी के लिए तैयार करने का प्रयास करेगी।' आपको बता दें कि भारतीय टीम का ये घातक गेंदबाज़ पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड के फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर है।
SETBACK FOR MOHAMMAD SHAMI.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2024
- Shami has developed a swollen knee at the NCA while rehabilitating, he could be out for another 6-8 weeks. (TOI). pic.twitter.com/NXiFmnsFLR