TEAM INDIA पर फूटा बम! BGT से पहले मोहम्मद शमी फिर हो गए चोटिल, जान लीजिए कब तक होगी वापसी?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और 6 से 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो सकते हैं।
भारतीय टीम से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जो कि अपनी इंजरी से उभरने के लिए भरसक प्रयास कर रहे थे वो एक बार फिर बुरी तरह चोटिल हो गए हैं जिस वजह से वो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वो लगभग 6 से 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार एक बीसीसीआई अधिकारी ने इसका जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी थी और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की राह पर थे, लेकिन घुटने की यह चोट हाल ही में उभरकर सामने आई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है।'
Trending
उन्होंने आगे कहा, 'ये एनसीए की मेडिकल टीम के लिए झटका है। वे एक साल से अधिक समय से मोहम्मद शमी पर काम कर रहे हैं। उनके पास सबसे अच्छा वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम है। मेडिकल टीम शमी को जल्द ही वापसी के लिए तैयार करने का प्रयास करेगी।' आपको बता दें कि भारतीय टीम का ये घातक गेंदबाज़ पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड के फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर है।
SETBACK FOR MOHAMMAD SHAMI.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2024
- Shami has developed a swollen knee at the NCA while rehabilitating, he could be out for another 6-8 weeks. (TOI). pic.twitter.com/NXiFmnsFLR
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शमी ने देश के लिए आखिरी मुकाबला साल 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था जिसके बाद से ही वो चोटिल होने के कारण मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। ये भी जान लीजिए की वर्ल्ड कप भी उन्होंने अपनी इंजरी के साथ दर्द के इंजेक्शन लेते हुए खेला था। शमी लगातार अपनी इंजरी और फिटनेस पर काम कर रहे हैं और ये माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए वो उपलब्ध होंगे और इससे पहले रणजी ट्रॉफी भी खेलेंगे, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है।