Mohammed Shai Flying Kiss Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। शमी ने जाकिर के विकेट के साथ ही वनडे इंटरनेशनल में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वो भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले आठवें गेंदबाज बन गए।
अपना पांचवां विकेट लेते ही मोहम्मद शमी ने ‘फ्लाइंग किस’ के साथ जश्न मनाया और आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा किया। हर कोई शमी के फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन की चर्चा कर रहा था और अब खुद शमी ने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि फ्लाइंग किस उनके पिता के लिए थी।
शमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वो फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी। वो मेरे आदर्श हैं।” जनवरी 2017 में, शमी के पिता तौसीफ अली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।