यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे । मैच अभ्यास के दौरान शमी के बांए घुटने में चोट लग गई थी
नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे । मैच अभ्यास के दौरान शमी के बांए घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद वह पर्थ के एक अस्पताल में एक्स-रे कराने गए थे। रिपोर्ट आने के बाद टीम मैनेजमैंट ने फैसला किया है कि शमी अगले मैच में नहीं खेलेंगे।
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेंलिया ने तो अभी शुरूआत ही नहीं की
Trending
टीम के अनुभवी गेंदबाज शमी की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता। भुवी को वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में टीम में जगह नहीं मिली थी। वह काफी लंबे समय से चोट से परेशान चल रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप से पहले ही स्वस्थ हो गए थे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के तुरंत बाद शमी को एक्स रे के लिए लेकर जाया गया था। शमी का प्रदर्शन विश्वकप में शानदार रहा है, उन्होंने अपने पहले दोनों मुकाबलों में 6 विकेट लिए हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का विश्व कप में अगला मैच यहीं संयुक्त अरब अमीरात यूएई से होना है। यह मैच 28 फरवरी को खेला जाएगा।