Mohammed Shami ()
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.) । भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते भारत-श्रीलंका पांच वन डे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए है । वहीं शमी की कमी पूरी करने के लिए चयनकर्ताओं ने धवल कुलकर्णी के नाम पर मोहर लगाई है ।
सोमवार को बीसीसीआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई विराट कोहली की अगुआई वाली भारत की 15 सदस्यीय टीम में शमी की जगह महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया है ।
दूसरी ओर पश्चिम क्षेत्र के तेज गेंदबाज धवल ने पूर्व क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में 90 रन देकर सात विकेट चटकाए थे। इसी अधार पर उनके नाम विचार किया गया है ।