Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: खुद गलती करके अंपायर से लड़ने लगे सिराज, लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान मोहम्मद सिराज को आपा खोते हुए देखा गया। मोहम्मद सिराज ऑनफील्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा से लड़ते हुए नजर आए।

Advertisement
Cricket Image for Mohammed Siraj Angry On Umpire Virender Sharma Ind Vs Sa
Cricket Image for Mohammed Siraj Angry On Umpire Virender Sharma Ind Vs Sa (Mohammed Siraj angry)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 09, 2022 • 07:16 PM

Mohammed Siraj: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लाइव मैच के दौरान आपा खो बैठते हैं और खुदकी गलती होने के बावजूद अंपायर वीरेंदर शर्मा से भिड़ जाते हैं। ये वाक्या साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के 48वें ओवर के दौरान घटा जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 09, 2022 • 07:16 PM

हुआ यूं कि, बल्लेबाज केशव महाराज ओवर की दूसरी गेंद चूक गए और गेंद सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई। कहानी ने तब मोड़ लिया जब संजू सैमसन ने बॉल कलेक्ट करके सिराज को वापस गेंद दी। मोहम्मद सिराज ने यहां चालाकी दिखाते हुए नॉनस्ट्राइकर छोर पर खड़े डेविड मिलर को आउट करने की कोशिश की।

Trending

डेविड मिलर क्रीज से काफी ज्यादा बाहर थे। ऐसे में संजू सैमसन से गेंद लेते ही मोहम्मद सिराज ने नॉनस्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया और बॉल स्टंप्स को मिस करते हुए सीधा बाउंड्री लाइन से जाकर टकरा गई। अंपायर वीरेंदर शर्मा ने बाय का चौका दे दिया जिसके बाद सिराज अंपायर से बहसबाजी करते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें:  मैथ्यू वेड ने की बेईमानी, आउट होने से बचने के लिए कर डाली घिनौनी हरकत

मोहम्मद सिराज काफी देर तक अंपायर से उलझे रहे। बाद में कप्तान शिखर धवन के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका। वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। एडेन मार्करम के 79 और रीजा हैंड्रिक्स के 74 रनों की पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने 278 रनों का स्कोर बनाया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। 

Advertisement

Advertisement