KKR vs RCB: मोहम्मद सिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मिली शानदार जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। सिराज ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए...
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मिली शानदार जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। सिराज ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने अपने पहले दो ओवर में एक भी रन नहीं दिया। इसके साथ ही वह एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच दो मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
#IPL2020
Shikhar Dhawan becomes first batsman to score consecutive IPL centuries.
Mohammed Siraj becomes first bowler to bowl 2 maiden overs in an IPL match.
RCB's bowler bowl 3 maiden overs in a match - a first for any team in IPL. #RCBvKKR #KKRvRCBTrending
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 21, 2020
सिराज ने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को अपना शिकार बनाया। हालांकि वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में विस्फोटक बल्लबाज टॉम बेंटन को अपना शिकार बनाया।
सिराज को अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
सिराज समेत अन्य गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रनों पर रोक दिया। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने सिर्फ 13.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।
4 maiden overs by RCB bowlers today.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 21, 2020
2 by Siraj
1 by Morris
1 by Sundar
Before this, never more than 2 maidens were bowled in an IPL innings. #IPL2020 #RCBvKKR
सिराज ने इस सीजन खेले गए चार मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं।