आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला बीते बुधवार, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां गुजरात टाइटंस के नए तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने RCB के होम ग्राउंड पर जहीर खान (Zaheer Khan) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, RCB के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टोन का विकेट अपने नाम किया जिसके साथ ही अब वो आईपीएल में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बतौर तेज गेंदबाज़ जहीर खान को पछाड़ते हुए सबसे ज्याद विकेट हासिल करने वाले बॉलर बन गए हैं।
आपको बता दें कि एम चिन्नास्वामी के मैदान पर मोहम्मद सिराज के अब 29 विकेट हो गए हैं, वहीं जहीर खान ने यहां 28 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विनय कुमार हैं जिनके नाम MCS, बेंगलुरु में 27 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि IPL में चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है जिन्होंने यहां 52 विकेट झटके हैं।