Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 विकेट चटकाकर तोड़ा Zaheer Khan का महारिकॉर्ड
IPL 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के नए तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला बीते बुधवार, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां गुजरात टाइटंस के नए तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने RCB के होम ग्राउंड पर जहीर खान (Zaheer Khan) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, RCB के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टोन का विकेट अपने नाम किया जिसके साथ ही अब वो आईपीएल में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बतौर तेज गेंदबाज़ जहीर खान को पछाड़ते हुए सबसे ज्याद विकेट हासिल करने वाले बॉलर बन गए हैं।
Also Read
आपको बता दें कि एम चिन्नास्वामी के मैदान पर मोहम्मद सिराज के अब 29 विकेट हो गए हैं, वहीं जहीर खान ने यहां 28 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विनय कुमार हैं जिनके नाम MCS, बेंगलुरु में 27 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि IPL में चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है जिन्होंने यहां 52 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या ट्रेविस हेड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
एमसीएस, बेंगलुरु में सर्वाधिक आईपीएल विकेट
52 - युजवेंद्र चहल (इकोनॉमी: 7.72)
29 - मोहम्मद सिराज (इकोनॉमी: 8.62)
28 - जहीर खान (इकोनॉमी: 7.88)
27 - आर विनय कुमार (इकोनॉमी: 7.94)
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो बेंगलुरु के ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद RCB ने 20 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली जिसके दम पर मेहमान टीम 13 बॉल और 8 विकेट रहते लक्ष्य हासिल किया और जीत प्राप्त कर ली। गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर आरसीबी दूसरे और गुजरात टाइटंस चौथे पायदान पर है।