ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डीविलियर्स (नाबाद 76) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है।
हालांकि, इस मैच में आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी से ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया। दरअसल, सिराज को दबाव वाली स्थिति में आंद्रे रसल के सामने 19वां ओवर करने की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान उस ओवर में सिर्फ एक रन ही दिया।
18 ओवर के बाद केकेआर को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 44 रनों की दरकार थी लेकिन उनकी एकमात्र उम्मीद आंद्रे रसल उस समय स्ट्राइक पर मौजूद थे और अगर सिराज के 19वें ओवर में रसल कुछ बड़े हिट लगा देते तो मैच केकेआर के हाथों में भी जा सकता था लेकिन सिराज ने अपनी यॉर्कर्स के आगे रसल को हिलने भी नहीं दिया और कहीं न कहीं केकेआर का धाकड़ ऑलराउंडर सिराज की गेंदबाज़ी के सामने बेबस नजर आया।
Oh Mohammad Siraj. Four consecutive Yorkers against Andre Russell. pic.twitter.com/liwOSQEaQT
— Ravi Prakash (@impravi06) April 18, 2021