आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इस समय टीम के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। आरसीबी की कमजोर गेंदबाज़ी इस टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है और स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज तो काफी बुरे तरीके से पिट रहे हैं। सिराज का फ्लॉप शो भी इस टीम की हार का प्रमुख कारण रहा है लेकिन इस समय सिराज एक अन्य वजह के चलते सुर्खियों में हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन सिराज को कहता है कि वो विराट कोहली को बुला दें। इसके बाद सिराज भी इस फैन को निराश नहीं करते हैं और वो विराट तक इस फैन का संदेश पहुंचा देते हैं और विराट भी सिराज की बात मानकर बालकनी पर आकर इस फैन की इच्छा को पूरा कर देते हैं। ये वीडियो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान का है।
इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि विराट और सिराज के बीच कितना प्यारा रिश्ता है कि विराट सिराज की किसी बात को मना नहीं करते। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
This is so so adorable
— (@Sejal_00) April 12, 2024
Miya and his virat bhaiya Bond is special pic.twitter.com/d35YMeX0Kf